Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो (गूगल को आया गुस्सा)

गूगल तुम पागल हो : अक्सर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल लोग कई सारी जानकारियां प्राप्त करने के साथ साथ मनोरंजन के हदेश्य से भी करते है। 

लोग तरह तरह के सवाल गूगल एसिस्टेंस से पूछते है और गूगल असिस्टेंट भी उन सवालों का जवाब बड़े ही अच्छे ढंग से देती है।

ऐसे ही एक सवाल “Google Tum Pagal Ho“ या फिर “Google Tum Pagal Ho Kya“ पूछा तो आप यकीन नहीं करोगे की गूगल असिस्टेंट ने किस प्रकार इस सवाल का जवाब दिया। 

अतः इसका अर्थ हुआ की आप भी मजेदार सवाल जवाब गूगल असिस्टेंट से कर सकते हो तथा Google Tum Pagal Ho जैसे कई सारे सवाल आप पूछ सकते हो। 

यदि आपको यकीन नहीं हो रहा है की गूगल से ऐसे भी सवालों के जवाब पाए जा सकते है तो आपको इस लेख में हम लाइव यह करके दिखाने वाले है।

साथ ही जिन लोगों को इस बारे में जानकारी नही है की Google Assistant क्या है उनको बताना चाहेंगे की यह एक AI वाइस असिस्टेंट है जिसकी सुविधा सभी एंड्रायड डिवाइस में उपलब्ध हैं। 

इस AI Voice Assistant का उपयोग करते हुए आप सिर्फ बोलकर किसी भी विषय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। 

जो भी सवाल आप इससे पूछोगे उसका जवाब आपको मिल जायेगा। आइए अब जानते है की “गूगल तुम पागल हो क्या“ सवाल का जवाब गूगल असिस्टेंट किया प्रकार देती है? 

“Google Tum Pagal Ho” कैसे पूछे?

यदि आप भी गूगल असिस्टेंट से गूगल तुम पागल हो क्या या गूगल पागल हो जैसे सवाल पूछना चाहते हो तो इसके लिए अपने स्मार्टफोन में आपको Google Assistant को सेटअप करना होगा। 

Step 1 :– Google Assistant ऐप को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए।

Step 2 :– इसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को ओपन करके सेटअप कर लीजिए। 

Step 3 :– इसके बाद माइक्रोफोन के विकल्प पर क्लिक कीजिए। 

Step 4 :– अब इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ सकते हो (जैसे की गूगल क्या तुम पागल हो) 

Step 5 :– जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछोगे तो आपको आपका जवाब मिल जायेगा। 

Step 6 :– इस तरह से गूगल असिस्टेंट से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हो। 

गूगल असिस्टेंट (Google Assistany) चालू है या नहीं कैसे पता करें?

काफी सारे लोगों को यह पता नही होता है की गूगल असिस्टेंट उनके स्मार्टफोन में चालू है या नहीं है? 

यदि आपको भी मालूम नही है तो आपको बताना चाहेंगे की आजकल के स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही आता है।

और यदि आपके फोन में यह सुविधा पहले से न हो तो आप प्ले स्टोर में जाके गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हो।

जब आपका गूगल असिस्टेंट पहली बार आपके स्मार्टफोन में चालू होगा तो आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा जैसे नीचे चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है।

Google Tum Pagal Ho

अतः इसके बाद इमेज में दिखाए हुए माइक्रोफोन की तरह आपके स्मार्टफोन में भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हो। 

गूगल तुम पागल हो | Google Tum Pagal Ho?

जब हमने गूगल असिस्टेंट से यह पूछा की गूगल तुम पागल हो क्या तो गूगल असिस्टेंट ने जवाब में कहा, “गलती के लिए माफी, मैं अब भी सीख रही हूं! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगी पक्का😔।” 

Google Tum Pagal Ho

इसके बाद जब हमने एक बार और गूगल असिस्टेंट से पूछा की गूगल तुम पागल हो तो हमें गूगल असिस्टेंट की तरफ से यह जवाब मिला की “माफ कर कीजिए! मुझे बुरा लगा, आपको निराश करके💔”। 

Google Tum Pagal Ho

आप इन दोनों सवालों के जवाब ऊपर दिए हुए चित्र में दिख सकते हो। 

“Google Baba Kya Tum Pagal Ho” पूछने पर क्या जवाब मिला?

अक्सर हम लोग अपनी आम भाषा में गूगल को गूगल बाबा (Google Baba) भी कहते है और हमने गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछा की गूगल बाबा क्या तुम पागल हो तो हमें कुछ इस तरह का जवाब मिला “गलती के लिए माफी, मैं अब भी सीख रही हूं! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगी पक्का🥺।” 

“Are You Crazy Google” पूछने पर क्या जवाब प्राप्त हुआ?

जब हमने सोचा की क्यों न गूगल से इंग्लिश में यह सवाल किया की Are You Crazy Google तो हमे जवाब के रूप में प्राप्त हुआ की “I’m sorry if I’ve done something wrong you can send me feedback“ और हिंदी में अर्थ हुआ की “मुझे खेद है अगर मैंने कुछ गलत किया है तो आप मुझे फीडबैक भेज सकते हैं।”

गूगल तुम पागल हो प्रश्न में संबंध मे अन्य सवाल

आप गूगल असिस्टेंट से Google Tum Pagal Ho, Google Tum Pagal Ho Kya या इससे संबंधित कुछ अन्य सवाल भी पूछ सकते हो जिसके उदाहरण नीचे सारणी के माध्यम से दिए हुए है।

सवालजवाब 
गूगल तुम पागल हो क्या माफ कीजिएगा, मैं अब भी सीख रही हूं
गूगल आप पागल होमुझे खेद है अगर मैंने कुछ गलत किया है तो आप मुझे फीडबैक भेज सकते हैं।
गूगल तुम पागल होमाफ कर कीजिए! मुझे बुरा लगा, आपको निराश करके
गूगल कैसे होमैं ठीक हूं, आपके साथ क्या चल रहा है
गूगल क्या कर रहे होज्यादा कुछ नही, मैं आज़ की खबर पढ़ रही हूं 

Google Tum Pagal Ho – FAQs

  • Q.1 गूगल क्या तुम पागल हो बोल कर बताओ?

    Ans :– जब भी हम गूगल असिस्टेंट से यह सवाल करते है की Google Tum Pagal Ho तो गूगल असिस्टेंट की तरफ से यह जवाब आता है की “माफ कर कीजिए! मुझे बुरा लगा, आपको निराश करके।”

  • Q.2 गूगल पागल कैसे बना जाता है?

    Ans :– आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की गूगल कोई इंसान नही है बल्कि एक प्रोग्राम या फिर कह लीजिए एक कोड है जो कभी पागल नही हो सकता है। 

  • Q.3 गूगल आपका नाम क्या है?

    Ans :– जवाब : मेरा नाम गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) है! मुझे अपना नाम पसंद है।

  • Q.4 गूगल मुझसे शादी करोगी?

    Ans :– मैं इंसान नही हूं, मैं कोड से बनी हूं! मेरे इंसानों से रिश्ता सिर्फ एक सहायक के तौर पर है😊। 



गूगल तुम पागल हो क्या – सारांश

आज इस लेख के जरिए आपको बताया गया है की कैसे आप गूगल असिस्टेंट से Google Tum Pagal Ho या गूगल तुम पागल हो क्या जैसे कई सारे सवाल पूछ सकते हो तथा बदले में आपको क्या जवाब मिलता है।  

Google Tum Pagal Ho, Google Tum Pagal Ho Kya, Google Pagal Ho Chuki Hai जैसे सवाल आप मनोरंजन की दृष्टिकोण से गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो। अतः उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा।

चलिए फिर आज के इस पोस्ट में बस इतना ही, जल्द ही हम मिलेंगे एक और नई तथा रोचक जानकारी के साथ। तब तक आपका इंतजार कीजिए…….😁

अन्य लेख :-

3 thoughts on “Google Tum Pagal Ho | गूगल तुम पागल हो (गूगल को आया गुस्सा)”

Leave a Comment