कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य, लास्ट डेट, मेरिट लिस्ट | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना , कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023, Kalibai Scooty Yojana, Kalibai Scooty Yojana 2023, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, काली बाई भील मेधावी छात्र योजना क्या है, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 लिस्ट, काली बाई भील स्कूटी योजना कब शुरू हुई, काली बाई भील स्कूटी योजना List, काली बाई भील स्कूटी योजना Merit List 2023, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता, लास्ट डेट, आवेदन तिथि, दस्तावेज

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana :- केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी बच्चों की उच्च शिक्षा के प्राप्त करने में उनकी सहायता करना चाहते है। कुछ सरकार कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है। वही कुछ राज्य सरकार लैपटॉप या अन्य तरह के स्कॉलरशिप देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती है। 

आज भी देश में कई परिवार ऐसे है जो शिक्षा को लेकर इतने सीरियस नही है। खास तौर पर बेटियो की शिक्षा को लेकर। इन सब परिवारों के पास अलग अलग कारण होते है बेटियो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोकने के लिए। ऐसे में कोई राज्य सरकार हर कारणों को एक साथ तो खत्म नहीं कर सकती है। 

इसी वजह से राजस्थान राज्य सरकार ने राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण जो बेटियां अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाती है उनके लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना  की शुरुवात की है। यह योजना राजस्थान राज्य की मूल महिला छात्राओं के लिए लागू की गई है।

इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान राज्य सरकार, राज्य में छात्राओं को स्कूटी प्रदान करना चाहती है। अगर आप भी इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के पात्रता, आवेदन की प्रकिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज और इस योजना से जुड़े अन्य विषयों के बारे में जानना चाहते हो तो आखिर तक हमारे साथ इस लेख में बने रहिए।

Contents hide

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Overview

राज्यराजस्थान
योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
लाभ किन्हें प्राप्त होगाराज्य में रहने वाली छात्राओं को
आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन
आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023
किनके द्वारा आरंभ किया गयाराज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 
उद्देश्यछात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 
ऑफिशियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/

राजस्थान राज्य सरकार ने इस योजना को राज्य में रहने वाली मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है। इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान राज्य सरकार मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेगी। प्रति वर्ष इस योजना के तहत 10 हजार छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी। 

इस योजना के आधार पर राजस्थान के हर जिले में प्रति वर्ष तय संख्या में छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।  यह संख्या हर स्ट्रीम की छात्राओं के लिए भी पहले से ही निश्चित होगी। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने लिए आपको 12वी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। आप 

अगर अगर आर्थिक रूप से कमजोर है और आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूटी नही चाहिए तो राज्य सरकार आपको स्कूटी के बदले 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।  

जिन भी छात्राओं के बारवीं कक्षा में अच्छे अंक आए है वे सभी इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकती है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023

राज्य सरकार ने शुरुवात के कुछ वर्ष में इस योजना को केवल रिजर्व्ड वर्ग के लिए जारी किया गया था। अगर आप अब जनरल वर्ग से आते है तो आप भी अब कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के तहत आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत लगभग 600 आर्थिक रूप से कमजोर महिला भी लाभ प्राप्त कर पाएंगी। 

इन 600 की संख्या में भी आर्ट्स से पढ़ने वाली 55 प्रतिशत छात्रा को लाभ प्राप्त होगा। वही साइंस की 40 प्रतिशत छात्रा को और बचा हुए 5 प्रतिशत कॉमर्स से पढ़ने वाली छात्रा के लिए निश्चित किया जाएगा।

आपके अगर बारवीं कक्षा में राजस्थान बोर्ड से पढ़ते हुए 65 प्रतिशत से अधिक अंक आते है और वही अगर आप सीबीएसई बोर्ड से पढ़ी है तो आपके अगर 75 प्रतिशत से अधिक अंक आते है तो ही आप इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते है। 

राज्य में 75 प्रतिशत स्कूटी उन छात्राओं को मिलेगी जो सरकारी स्कूल से पढ़ी हुई है। वही 25 प्रतिशत स्कूटी उन छात्राओं को मिलेगी जो किसी प्राइवेट स्कूलों से पढ़ी है।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana शेड्यूल

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनाआवेदन करने की अंतिम तारीख 
उच्च शिक्षा विभाग सभी वर्गों की छात्राओं के लिए31 जुलाई 2023
अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए31 जुलाई 2023
अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए31 जुलाई 2023
सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए31 जुलाई 2023
अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के लिए31 जुलाई 2023

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 

जिलेवार स्कूटी वितरण

जिला साइंसकॉमर्सआर्ट्स
अजमेर200328
बांसवाड़ा200328
बरन200328
बाड़मेर200328
भरतपुर200328
भिलवाड़ा200328
बीकानेर200328
बूंदी200328
चित्तोड़गढ़200328
चुरू200328
दौसा200328
ढोलपुर200328
डूंगरपुर200328
हनुमानगढ़200328
जैसलमेर200328
झालौड़200328
झालावाड़200328
झुंझुनु200328
जोधपुर200328
कोटा 200328
नागौर200328
प्रतापगढ़200328
राजसमंद200328
स्वाई मादोपुर200328
सिकार200328
सिरोही200328
श्रीगंगानगर200328
टोंक200328
उदयपुर200328

जातिवार स्कूटी वितरण

कैटेगरीकुल स्कूटीदिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
एससी 100010
एसटी 600025
ईबीसी 60006
माइनोरिटी75008
टीएसपी रीजन241213
नॉन टीएसपी रीजन249912

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana उद्देश्य 

इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत बालिकाओं को बारवीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य है। राज्य सरकार उन्हे प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मुफ्त में स्कूटी प्रदान करेगी। अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है तो आपको स्कूटी के बजाए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के द्वारा राज्य सरकार राज्य में रहने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने का मौका देगी और उन्हे  सशक्ति प्रदान चाहती है। इससे राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी देखने को मिलेगी।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लाभ

आपको इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी, हेलमेट, 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, 1 साल का जनरल इंश्योरेंस, 2 लीटर पेट्रोल और छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय भी प्रदान किया जाएगा।

स्कूटी का वितरण अनुपात

  • इस योजना के तहत स्राजस्थान शिक्षा बोर्ड से मान्य सरकारी स्कूल की छात्राओं को किसी भी इलाके में तय संख्या का 50 प्रतिशत स्कूटी उन्हें प्रदान की जाएगी। वही 25 प्रतिशत स्कूटी स्राजस्थान शिक्षा बोर्ड से मान्य प्राइवेट स्कूलों की छात्रा को प्रदान की जाएगी। बची हुए 25 प्रतिशत स्कूटी सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों की छात्रा को प्रदान किया जाएगा।
  • 40 प्रतिशत स्कूटी साइंस स्ट्रीम से पास छात्रा को प्राप्त होगी, 5 प्रतिशत कॉमर्स से पास होने वाली छात्रा को, वही बचे हुए 55 प्रतिशत छात्रा आर्ट्स से होंगी।
  • प्रति वर्ष स्कूटी वितरण की संख्या को राज्य सरकार के द्वारा बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
  • कोई भी छात्रा कोर्ट में जाकर इस योजना के तहत स्कूटी का लाभ प्रदान करने के लिए मांग नही कर सकती है। छात्रा का चयन मेरिट लिस्ट और अन्य नियमो को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना स्पष्टीकरण

  • अगर आप एक दिव्यांग छात्रा है तो आपको स्कूटी की जगह पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की जाएगी।
  • यदि कोई छात्रा टीएसपी इलाके से होते हुए नॉन टीएसपी इलाके में पढ़ाई करती है वो किसी भी एक इलाके से अपना आवेदन कर सकती है।
  • अगर आप दिव्यांग छात्रा है और आपका नाम मेरिट के आधार पर लिस्ट में नही आता है। तो ऐसी स्थिति उनके कैटेगरी के लिए आश्रित स्कूटी की संख्या में उनका चयन किया जाएगा।
  • दिव्यांग छात्रा को जनरल वर्ग से स्कूटी प्राप्त हो सकती है तो उनकी स्कूटी की संख्या को उस कैटेगरी के लिए आश्रित स्कूटी की संख्या में से काटा जाता है।
  • प्राइवेट स्कूलों के लिए निर्धारित 25 प्रतिशत छात्रा की संख्या पूरी नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूटी प्रदान की जाती है।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुवात छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के लिए की गई है।
  • सभी वर्ग की छात्रा इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है।
  • इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के द्वारा प्रतिवर्ष 10 हजार छात्रा को राज्य सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जाती है।
  • सरकार इस योजना के तहत राज्य में बारवीं कक्षा पास छात्रा को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।
  • आप चाहे सरकारी स्कूलों में पढ़े या किसी प्राइवेट स्कूल में दोनो ही अवस्था में आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
  • आप अगर आर्थिक रूप से कमजोर है तो आप स्कूटी के बदले में 40 हजार रूपए आर्थिक सहायता के रूप में प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के तहत आप प्राप्त स्कूटी को अगले 5 साल तक किसी को बेच नही सकते है।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के स्कूटी, हेलमेट, 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, 1 साल का जनरल इंश्योरेंस, 2 लीटर पेट्रोल और छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय भी सरकार के द्वारा ही प्रदान किया जाता है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना पात्रता

  • आपको इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आप आगे जनरल वर्ग से है तो आपको आर्थिक रूप से कमजोर होना होगा तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • राज्य के अन्य रिजर्व्ड वर्ग जैसे ओबीसी, एससी, एसटी भी इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते है।
  • अगर आपने राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर किया है तो आप इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के लिए आवेदन नही कर सकते है।
  • आपके माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आपने अगर बारवीं कक्षा स्टेट बोर्ड से पास की है तो आपके 65 प्रतिशत अंक आना जरूरी है। वही अगर अपने सीबीएसई बोर्ड से बारवीं कक्षा पास की है तो आपके 75 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य है। 
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको graduation के कोर्स में अपना एडमिशन भी लेना होगा।
  • अगर आपने बारवीं कक्षा पास करने के बाद कुछ साल का ड्रॉप लेकर ग्रेजुएशन के कोर्स में एडमिशन लिया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नही कर सकते है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज

आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12वी कक्षा की मार्क शीट
  • कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने का प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अगर आप दिव्यांग है तो दिव्यांग सर्टिफिकेट

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana पोर्टल पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया

अगर आप Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana पोर्टल पर रजिस्टर हो तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

Step 1 :– सबसे पहले राजस्थान राज्य सरकार के हायर टेक्निकल और एजुकेशनल विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 :– आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Step 3 :– होम पेज आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 4 :– आपको उसके बाद registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

Step 5 :– आपको फिर citizen के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 6 :– उसके बाद आपको गूगल के माध्यम से अपने आप को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।

Step 7 :– जिसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा। जिसमे आपका नाम, उम्र, और अन्य पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी।

Step 8 :– इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

इस तरह से आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत रजिस्टर पर पाने में सफल हो जाते है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

आपको हमने कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया नीचे Step By Step बताई गई है।

Step 1 :– आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य सरकार के हायर टेक्निकल और एजुकेशनल विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

Step 2 :– इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Step 3 :– होम पेज आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे। उसमे से आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

Step 4 :– उसके बाद आपको registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 5 :– इसके बाद आपको citizen के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 6 :– उसके बाद आपको गूगल के माध्यम से अपने आप को रजिस्टर कर सकते है।

Step 7 :– इसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।

Step 8 :– अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

Step 9 :– इसके बाद आपको वापिस से वेबसाइट को ओपन करना होगा और फिर लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana

Step 10 :– इसके बाद आपको आपके ईमेल पर प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करना होगा।

Step 11 :– उसके बाद आपको captcha code को भरना होगा।

Step 12 :– इसके बाद आपको online Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 13 :– उसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र ठीक ढंग से भरना होगा।

Step 14 :– आवेदन पत्र को भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

इस तरह से आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

Step 1 :– आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य सरकार के हायर टेक्निकल और एजुकेशनल विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 :– वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन का विकल्प प्राप्त होगा।

Step 3 :– विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करना होगा।

इस तरह से आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत अपना अकाउंट लॉग इन कर पाने में सफल हो जायेंगे।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana मेरिट लिस्ट

  • आपको सबसे पहले हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • होम पेज आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana
  • इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभार्थी सूची देख पाएंगे।

राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना – FAQs 

  • Q.1 राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

    Ans :- आप वर्ष 2023 में इस राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत अपना आवेदन 31 जुलाई 2023 तक जमा कर सकते है।

  • Q.2 कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना Merit List 2023 को कैसे देखे?

    Ans :- अगर आप इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के Merit List 2023 को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अभी आवेदन की प्रकिया ही चालू है। उसके कुछ दिन बाद इस योजना की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

  • Q.3 Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के लाभार्थी सूची को कैसे देखें?

    Ans :- आप इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के लाभार्थी सूची को हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • Q.4 काली बाई भील स्कूटी योजना में कितनी स्कूटी दी जाती है?

    Ans : – कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान सरकार की तरफ से 10,000 स्कूटी दी जाएगी।

  • Q.5 कालीबाई स्कूटी योजना की लास्ट डेट 2023 में क्या है?

    Ans :- कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान की योग्य छात्राएं 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकती है।

  • Q.6 कालीबाई स्कूटी योजना कब शुरू हुई?

    Ans :- कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन की तिथि 1 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है।



कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2023 – निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के दौरान हमने कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2023 और उससे संबंधित विषय जरूरी दस्तावेज, पात्रता, लाभ, विशेषताएं और आवेदन की प्रकिया और भी अन्य छोटी सी छोटी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और अन्य सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद! 

2 thoughts on “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य, लास्ट डेट, मेरिट लिस्ट | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana”

Leave a Comment