SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota Hai, SCC CHSL Kya Hai in Hindi, SSC CHSL Full Form, SSC CHSL Exam Eligibility, SSC CHSL Exam Pattern, SSC CHSL Syllabus, SSC CHSL Jobs & Salary
SCC CHSL Kya Hai : यदि आप भी SCC CHSL परीक्षा की तैयारी कर रहे है या फिर निकट भविष्य में करना चाहते हो तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको SCC CHSL Kya Hai इसके बारे में बताएंगे। SCC CHSL के विषय में सम्पूर्ण जानकारी आपको आज के इस लेख में दी जाएगी।
- SSC CHSL क्या है
- SSC CHSL का फुल फॉर्म
- SSC CHSL के लिए Eligibility Criteria
- SSC CHSL एग्जाम की एटेम्पट सीमा क्या है
- SSC CHSL की परीक्षा किनके लिए जरूरी है
- SSC CHSL तथा SSC CGL के बीच में अंतर
- SSC CHSL की Post और Salary
- SSC CHSL Exam का Syllabus
- SSC CHSL का Exam Pattern
ऊपर लिखित सभी सवालों के जवाब आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से दिए जायेंगे। वैसे तो SCC के अंतर्गत कई सारे Exams आयोजित किए जाते है जैसे की SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE , Stenographer, CAPF, SSC Multitasking , SAP, CPO, JHT, SSC GD Constable, आदि।
लेकिन इस लेख में आपको हम मुख्य रूप से SCC CHSL के बारे में ही जानकारी देने जा रहे है। अगर आप भी विस्तार से जानना चाहते हो की SCC CHSL Kya Hota Hai तो आखिर तक इस लेख को जरूर पढ़िएगा ताकि आपको सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो सके।
SSC CHSL क्या है – SSC CHSL Kya Hai (Full Form)
SCC CHSL Kya Hai : अंग्रेजी भाषा में SCC CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है जबकि हिंदी में इसका अर्थ संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर होता है। दरअसल SCC CHSL, SCC के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा होती है जो की हर साल लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट (PA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों के लिए आयोजित होती है।

SCC CHSL की परीक्षा SCC यानी की स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ( Staff Selection Commission) द्वारा भारत सरकार की निगरानी में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में 12वी कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है। सरल शब्दों में कहा जाए तो जिन विद्यार्थियों ने अपनी 12वी कक्षा पास कर ली है वे सभी SCC की परीक्षा देने के लिए योग्य हो जाते है। SCC की परीक्षाएं हर साल पूरे भारत में आयोजित होती है।
SCC CHSL का Full Form क्या है
यदि आपको जानकारी नही है तो आपको बताना चाहेंगे की अंग्रेजी भाषा में SCC CHSL का Full Form यानी की पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level होता है। जबकि हिंदी में इसका अर्थ स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी की कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर होता है।
SSC CHSL के लिए आवश्यक योग्यता | SSC CHSL Eligibility Criteria
अगर आप भी SSC CHSL की परीक्षा देना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है तभी जाकर आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हो।
- परीक्षा का प्रत्येक आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- SSC CHSL की परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कम से कम 12वी कक्षा में आपका पास होना जरूरी है। साथ ही आप कॉलेज करने के बाद भी यह एग्जाम दे सकते हो
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बिच होना जरूरी है। हालांकि की आयु सीमा को कैटेगरी यानी की वर्ग के आधार पर कुछ सीमा तक बढ़ाया जा सकता है। यदि आप OBC कैटेगरी में आते हो तो आयु सीमा 3 वर्ष तक और अगर आप SC/ST से संबद्ध रखते हो तो आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। जबकि शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट मिलती है
SSC CHSL Exam में उस्थित होने की सीमा
एक छात्र SSC CHSL की परीक्षा में जितनी बार चाहे उतनी बार उपस्थित हो सकता है। इसके लिए कोई सीमा तय नही की गई हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपकी आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता SSC के नियमों और शर्तों पर आधारित हो।
SSC CHSL की परीक्षा किनके लिए आवश्यक है
जो कोई भी विद्यार्थी अपनी 12वी कक्षा पास कर चुके है और इसके बाद वे विद्यार्थी आगे कॉलेज की पढ़ाई न करके सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए SCC CHSL एक अच्छा विकल्प है। इस परीक्षा में पास होकर कोई भी विद्यार्थी 12वी कक्षा के बाद ही केंद्र सरकार से जुड़ी हुई नौकरियां प्राप्त कर सकता है।
SSC CHSL तथा SSC CGL के बीच में अंतर
यहां हमने बताया है की SSC CHSL तथा SSC CGL के बीच में अंतर क्या है?
अंतर का आधार | SSC CHSL | SSC CGL |
पूरा नाम | Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level | Staff Selection Commission Combined Graduate Level |
सामान्य आयु सीमा | 18 वर्ष से 27 वर्ष | 18 वर्ष से 32 वर्ष |
परीक्षा के लिए योग्यता | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा में पास होना आवश्यक | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री भी होना जरूरी है |
एग्जाम टियर | 3 टियर | 4 टियर |
पद | लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर, सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स जैसे पद शामिल है | असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज एंड इनकम टैक्स), सब इंस्पेक्टर (CBI एंड NIA), जूनियर एंड सीनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं |
SSC CHSL की Post और Salary की जानकारी
निम्नलिखित पदों के लिए उम्मीदवार SSC CHSL के तहत आवेदन कर सकता है।
- लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर (LDC)
- सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (CA)
- पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO)
सैलरी :–
SSC CHSL में वार्षिक आधार पर वेतन निम्नलिखित आधार से दिया जाता है
पोस्ट के नाम | इन हैंड सैलरी (सालाना आधार पर) |
लोअर डिवीजन क्लर्क | 2,00,000 से 2,40,000 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 3,00,000 से 3,60,000 |
कोर्ट क्लर्क | 2,10,000 से 2,50,000 |
पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट | 3,00,000 से 3,60,000 |
SSC CHSL के मासिक वेतन की जानकारी
मासिक आधार पर SCC CHSL वेतन इस प्रकार से दिया जाता है।
पोस्ट के नाम | इन हैंड सैलरी (मासिक आधार पर) |
लोअर डिवीजन क्लर्क | 18,777 से 22,411 |
टाटा एंट्री ऑपरेटर | 25,165 से 31,045 |
कोर्ट क्लर्क | 18,777 से 22,411 |
पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिग असिस्टेंट | 25,165 से 31,045 |
SSC CHSL Exam के लिए Application Fees
- SSC CHSL की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए Application Fees के रूप में आपको 100 रुपए देने होंगे।
- जबकि महिलाओं और SC/ST वर्ग तथा शारीरिक रूप से विकलांग लोगों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
SSC CHSL Exam Syllabus की जानकारी
मुख्य रूप से 3 भागों में SSC CHSL Exam Syllabus को बांटा जाता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
SSC CHSL Tier 1 के बारे में जानकारी
यह SCC CHSL Tier 1 परीक्षा का पहला चरण होता है जिसमे उम्मीदवार को कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा देना होता है। टियर 1 उम्मीदवार से General Intelligence & Reasoning, Quantitative Aptitude, General Awareness और English Language & Comprehension विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।
- General Intelligence & Reasoning
- Quantitative Aptitude
- General Awareness
- English Language & Comprehension
General Intelligence & Reasoning :-
- Analogies
- Similarities And Differences
- Space Visualization
- Spatial Orientation
- Problem Solving
- Analysis
- Judgment
- Decision Making
- Visual Memory
- Discrimination
- Observation
- Relationship Concepts
- Arithmetical Reasoning And Figural Classification
- Arithmetic Number Series
- Non-Verbal Series
- Coding And Decoding
- Statement Conclusion
- Syllogistic Reasoning, Semantic Analogy
- Symbolic/Number Analogy
- Figural Analogy
- Semantic Classification
- Figural Classification
- Semantic Series
- Number Series
- Figural Series
- Wordbuilding
- Coding & Decoding
- Trends
- Numerical Operations
- Symbolic Operations
- Space Orientation
- Venn Diagrams
- Drawing Inferences
- Indexing
- Figural Pattern
- Address Matching
- Date & City Matching
- Classification Of Centre Codes
- Embedded Figures
- Critical Thinking
- Punched Hole/ Pattern Folding & Unfolding
- Emotional Intelligence
- Social Intelligence
Quantitative Aptitude :-
- Computation Of Whole Numbers
- Decimals
- Fractions And Relationships Between Numbers
- Percentage, Ratio & Proportion
- Square Roots
- Averages
- Interest
- Profit And Loss
- Discount
- Partnership Business
- Mixture And Alligation
- Time And Distance
- Time & Work
- Basic Algebraic Identities Of School Algebra and Elementary Surds
- Graphs Of Linear Equations
- Triangle And Its Various Kinds Of Centres
- Congruence And Similarity Of Triangles
- Circle And Its Chords
- Tangents
- Quadrilaterals
- Regular Polygons
- Circle
- Right Prism
- Right Circular Cone
- Right Circular Cylinder
- Sphere
- Hemispheres
- Rectangular Parallelepiped
- Regular Right Pyramid With Triangular
- Trigonometric Ratio
- Degree And Radian Measures
- Standard Identities
- Complementary Angles
- Heights And Distances
- Histogram
- Frequency Polygon
- Bar Diagram & Pie Chart
General Awareness :-
- Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc)
- Science
- Current Affairs
- Sports
- Books And Authors
- Important Schemes
- Portfolios
- People In The News
- Computer
- Awards And Their Importance
- Geography
- Economy
- Polity
- Population Census
English Language & Comprehension :-
- Reading Comprehension
- Fill In The Blanks
- Spellings
- Phrases And Idioms
- One Word Substitution
- Sentence Correction
- Error Spotting
- Synonyms
- Antonyms
- Idioms & Phrases
SSC CHSL Tier-2 के बारे में जानकारी
उम्मीदवार को SSC CHSL टियर 2 के अंतर्गत Essay Writing और Letters /Application लिखने को दिया जाता है यानी की टियर 2 की परीक्षा लिखित में होती है। लगभग 200-250 और 150 से 200 शब्दों में यह लिखित परीक्षा अभ्यर्थी को संपन्न करना होता है। निम्नलिखित विषय इसके अंतर्गत आते है।
- Politics
- Social Issues
- Technology
- Finance and Economy
- Sports
- Environment
SSC CHSL Tier-3 के बारे में जानकारी
SSC CHSL टियर 3 परीक्षा मूल रूप से कंप्यूटर कौशल परीक्षण होता है जिसमे उम्मीदवार के चयन के लिए दो तरह के परीक्षण शामिल है।
- Data Entry Skill Test (DEST)
- Typing Test (TT)
SSC CHSL के Exam Pattern की जानकारी
यहां नीचे SSC CHSL के Exam Pattern के बारे में आपको जानकारी दी गई है।
SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern
SSC CHSL Tier 1 की परीक्षाएं ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से संपन्न की जाती है। इस परीक्षा के कुल चार भाग होते है और प्रत्येक भाग में 25 प्रश्न पूछे जाते है। यानी की टियर 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न अभ्यर्थी से पूछे जाते है। हर प्रश्न के उत्तर के रूप में 4 विकल्प दिए जाते है जिनमें से अभ्यार्थी को उत्तर के रूप में 1 विकल्प का चयन करना होता है। यदि अभ्यार्थी सही उत्तर का चयन करता है तो उसे पूरे अंक दिए जाते है।
जबकि गलत उत्तर का चयन करने पर 0.50 अंक काट लिए जाते हैं और इसे ही नेगेटिव मार्किंग कहते है। Tier 1 में परीक्षा को पूर्ण करने का समय अभ्यर्थियों को 60 मिनट तक दिया जाता है जबकि शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए परीक्षा को पूरा करने का समय 80 मिनट तक रहता है। साथ ही SCC CGL और SCC CHSL Tier 1 परीक्षा पैटर्न बिलकुल एक जैसा होता है।
SUBJECTS | Numbers Of Questions | Marks | Time | |
A | General Intelligence And Reasoning | 25 | 50 | |
B | Quantitative Aptitude | 25 | 50 | |
C | General Awareness | 25 | 50 | 60 Minutes |
D | English Comprehension | 25 | 50 | |
Total | 100 | 200 | With Neg.Marking |
SSC CHSL Tier 2 Exam Pattern
जहां Tier 1 Exam कंप्यूटर पर होता है वही SSC CHSL Tier 2 Exam लिखित में होता है जहां पर Essay Writing और Letters/Applications जैसी लिखित परीक्षा को 200–250 गए फिर 150–200 शब्दों में पूरा किया जाता है। टियर 2 परीक्षा में निम्नलिखित सामान्य विषय शामिल होते है।
- Politics
- Social Issues
- Technology
- Finance and Economy
- Sports
- Environment
SSC CHSL Tier-2 | Word Limit | Total Marks |
Essay | 200-250 | 100 |
Letter/Application | 150-200 |
SSC CHSL Tier 3 Exam Pattern
आखिर में SSC CHSL Tier 3 की परीक्षा Skills/Typing Test पर आधारित होती है।
SSC CHSL Tier-3 पोस्ट | SSC CHSL Tier-3 Tests |
Data Entry Operator (DEO) | Skill Test |
Lower Divisional Clerk (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA)/Postal Assistant(PA)/Sorting Assistant (SA) | Typing Test |
SSC CHSL Exam के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप भी SSC CHSL Exam में उपस्थित होना चाहते हो तो इसके लिए आपको SCC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आप भी SCC CHSL के लिए आवेदन कर सकते हो।
SSC CHSL Kya Hota Hai – FAQs
-
Q.1 SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है?
Ans :– यदि आप SSC CHSL परीक्षा में पास हो जाते हो तो आपको लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर (LDC), सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (CA), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO) जैसे पदों की नौकरी मिलती है।
-
Q.2 SSC CHSL में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Ans :– SCC CHSL में मुख्य रूप से 4 विषय होते है।
-
Q.3 क्या SCC CHSL में इंटरव्यू होता है?
Ans :– जी नहीं, SSC CHSL में इंटरव्यू प्रक्रिया सम्मिलित नहीं होती है।
-
Q.4 SCC CHSL Full Form क्या है?
Ans :– Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level
SSC CHSL क्या है – निष्कर्ष
इस लेख को यदि आपने आखिर पढ़ा होगा तो आपको अब पूर्ण रूप से जानकारी मिल चुकी होगी की SSC CHSL Kya Hota Hai? इस लेख में आपको विस्तार से SSC CHSL क्या है, SSC CHSL का फुल फॉर्म, SSC CHSL के लिए Eligibility Criteria, SSC CHSL एग्जाम की एटेम्पट सीमा क्या है, SSC CHSL की परीक्षा किनके लिए जरूरी है, SSC CHSL तथा SSC CGL के बीच में अंतर क्या है? आदि जैसे प्रश्नों के उत्तर दिए गए है।
अतः उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आए तो इसे उन सभी लोगों के साथ शेयर करें जो निकट भविष्य में SSC CHSL की परीक्षा में उपस्थित होना चाहते है। साथ ही अगर वाकई में आपको लगता है की यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हुआ है तो ऐसे ही जानकारियां पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर विजिट करें।
5 thoughts on “SSC CHSL Kya Hai – SCC CHSL Full Form | योग्यता, एग्जाम, मार्क्स, जॉब, सैलरी (सम्पूर्ण जानकारी 2023)”