फार्मा सेक्टर की उस कंपनी के बारे में आपको यहां बताया गया है
जिसने पिछले 3 सालों में 2600 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है
इस दौरान इसके शेयर 20 रुपए से 570 रुपए पर आ गए है
3 साल पहले इसके शेयर तारीख 6 नवंबर 2020 को 20.83 के भाव पर ट्रेड हो रहे थे
और शुक्रवार 4 अगस्त 2023 की शाम को यह ₹570 के भाव पर बंद हुए थे
अतः इस 3 सालों में इसके शेयरों में 2600 फीसदी का उछाल आया है
अगर उस समय इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया गया होता तो
आज 3 साल बाद वह 1 लाख का निवेश 2600 रुपए में बदल जाता
वही बीते 6 महीने में इसके शेयर 56 फीसदी ऊपर जा चुके हैं
Orchid Pharma Ltd के बारे में यहां बताया गया है
इस कंपनी के निवेशकों को मिलेगा 1 बोनस शेयर