सरकारी सेक्टर की इस बैंक ने 2023 जून अप्रैल तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है
जिसके चलते ब्रोकरेज इस बैंकिंग शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं
इस बैंक के शेयर 26 जुलाई 2023 की शाम को उछाल के साथ 337 रुपए के भाव पर बंद हुए थे
अतः मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 425 रुपए के टारगेट के लिए Buy Rating दी है
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग द्वारा भी इस शेयर को 400 रुपए का टारगेट दिया गया है
जबकि Emkay द्वारा इस शेयर को 375 रुपए का टारगेट दिया गया है
इस शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 351.40 और 52 वीक लो प्राइस 207.50 रुपए है
Canara Bank Ltd के बारे में यहां बताया गया है
इस बस कंपनी को मिला 10000 करोड़ रुपए का ऑर्डर
यहाँ पढ़ें