यहां आपको एक मल्टीबैगर स्टॉक के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं

जिसने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है

वही पिछले 1 साल में इसके शेयर 200 फीसदी चढ़े है

तारीख 1 जनवरी 1999 को इसके शेयर की कीमत मात्र 76.70 रुपए था

जो 31 जुलाई 2023 को 3555 रुपए पर आ गया है

अतः तब से अब तक यह शेयर अपने निवेशकों को 4534 फीसदी का रिटर्न दे चुका है

साथ ही 6 महीने पहले तारीख 31 जनवरी 2023 को इसके शेयर का प्राइस 1627 रुपए था

तथा आज यह शेयर 3555 रुपए पर आ पहुंचा है

आइए दौरान 119 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है

Vesuvius India Ltd की बात यहां हो रही है