फोर्ज कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने बीते 3 सालों में 1770 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है

तारीख 24 जुलाई 2020 को इस शेयर का प्राइस का मात्र 29.91 रुपए था

जो की 26 जुलाई 2023 को 569 रुपए पर आ गया है

यदि 3 साल पहले निवेशकों द्वारा इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए गए होते तो

उस दौरान लगाए हुए 1 लाख रुपए आज 18.70 लाख में बदल जाते

वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 569.55 रुपए रहा है

जबकि 52 वीक लो प्राइस 175 रुपए रहा है

साथ ही कंपनी में जून 2023 तक प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 46.27 फीसदी रही थी

Ramkrishna Forgings Ltd कंपनी के बारे में यहां बताया गया है

2200% डिविडेंड देगी सिगरेट बनाने वाली यह कंपनी