Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye : आज के समय में लोग अपने Whatsapp में कई सारी व्यक्तिगत बातें अन्य लोगों के साथ करते है जिस वजह उनको अपने Whatsapp पर Lock लगाना पड़ता है। लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नही की Whatsapp Par Lock Kaise Lagate Hain?
ऐसे में अगर आपको भी इस बारे में सही तरीके से जानकारी नही की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye जाते है तो आपको इस लेख को जरूर एक बार पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम इस लेख में आपको Whatsapp पर Password, Pattern और Fingerprint Lock कैसे लगाए जाते है इस बारे में बताएंगे।
जी हां, आपने सही सुना की आज के समय में Whatsapp पर Password, Pattern और Fingerprint Lock आसनी से लगाए जा सकते है। आइए चलिए फिर बिना किसी देरी की जानते है की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye जाते है? आपसे अनुरोध है की इस लेख में आखिर तक बने रहिएगा।
Whatsapp पर Lock कैसे लगाए?
भारत में Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या लगभग 487 मिलियन है और आधे से ज्यादा लोग अपने Whatsapp पर Lock लगाकर रखते है। अतः इसके कई कारण हो सकते है। लेकिन कई सारे लोगों को इस बारे में जानकारी नही होती है की अपने Whatsapp Par Lock Kaise Lagate Hain? अतः हमने यहां नीचे आपको बताया है की कैसे आप अपने Whatsapp पर Password, Pattern और Fingerprint लगा सकते हो।
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – Fingerprint
समय के साथ Whatsapp काफी ज्यादा Upgrade हो चुका है और इसी वजह से अब Whatsapp अपने Users को यह सुविधा देता है की वे Fingerprint Lock लगा सकते है। नीचे हमने Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाने के बारे में जानकारी दी है।
Step 1 :– अपने स्मार्टफोन में Whatsapp को Open कर लीजिए और दाई ओर ऊपर की तरफ से दिख रहे 3 Dots पर क्लिक कीजिए।
Step 2 :– इसके बाद एक Pop Up खुलेगा जहां पर आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 :– अगले स्टेप में आपको अब Privacy का ऑप्शन नजर आयेगा जिसके ऊपर क्लिक करना होगा।
Step 4 :– आगे आपको अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और Fingerprint Lock का विकल्प मिल जाएगा जिस पर क्लिक करना है।
Step 5 :– अब Unlock with Fingerprint के ऑप्शन को Enable कर देना है। Enable करने के लिए जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपको आपका Fingerprint Confirm करने को कहा जायेगा।
Step 8 :– इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने 3 विकल्प आ जायेंगे जो की Immediately, After 1 Minute, After 30 Minute है। इनके बारे में आगे बताया गया है।
- Immediately – यदि आप चाहते हो Whatsapp Close होने के तुरंत बाद व्हाट्सएप में Lock लग जाए तो इस विकल्प पर चयन करें।
- After 1 Minute – यदि आप चाहते हो Whatsapp Close होने के 1 मिनट के अंदर व्हाट्सएप पर Lock लग जाए तो इस विकल्प पर चयन करें।
- After 30 Minute – वही यदि आप यह चाहते हो की Whatsapp Close करने के 30 मिनट के अंदर व्हाट्सएप ऐप Lock लग जाए तो इस विकल्प को चुने।
यहां नीचे आपको Show Content in Notifications का विकल्प भी मिलेगा। अगर आप इन विकल्प को Enable कर देते तो Whatsapp पर Lock लगने के बाद भी आपको Whatsapp Notifications आयेंगे।
अतः इस तरह से आप Whatsapp पर Fingerprint Lock लगा सकते हो।
इसके साथ अगर आप Whatsapp Fingerprint Lock को हटाना चाहते हो तो इसके लिए आपको Whatsapp के Privacy वाले सेक्शन में जाकर Unlock with Fingerprint के विकल्प को Enable की जगह Disable कर देना है।
इस तरह से आपके व्हाट्सएप से Fingerprint Lock हट जायेगा।
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – Pattern
ऊपर हमने आपको बताया की कैसे आप अपने अपने Whatsapp पर Fingerprint Lock लगा सकते हो। लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप Pattern वाला Lock लगा सकते हो।
Step 1 :– सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Play Store की मदद से App Lock नामक App को Download कर लीजिए।
Step 2 :– जैसे ही App Lock Download हो जाए तो इसके बाद App को अपने स्मार्टफोन में Open कर लीजिए।
Step 3 :– App को ओपन करके आपको Start के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 :– इसके बाद आपको Pattern Create करना होगा अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के लिए। एक और बार उसी Pattern को लगाकर Confirm करना होगा।
Step 5 :– यदि आप कभी अपना Pattern Lock भूल जाते हो तो इसकी Recovery के लिए आपको अब अपना Email Address डालना होगा और Finish पर क्लिक करना होगा।
Step 6 :– इसके बाद यह App Lock आपसे कुछ Permission मांगेगा जिसे आपको Grant Permission के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए Allow करना है।
Step 7 :– आखिर में आपको Whatsapp को Search करते हुए उसके उपर क्लिक करना होगा और Pattern Lock Enable हो जायेगा।
इस तरफ से आप अपने व्हाट्सएप पर Pattern Lock लगा सकते हो।
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – Password
आइए चलिए अब जानते है की किस तरह से आप अपने Whatsapp पर Password यानी की Pin Lock लगा सकते हो।
Step 1 :– अपने App Lock नामक एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में Open कर लो।
Step 2 :– इसके बाद आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको Lock Settings के अंतर्गत Pattern Lock की जगह पर Pin Lock के विकल्प का चयन करना होगा।
Step 3 :– आगे अब आपको Pin Create करना होगा तथा उसे Confirm भी करना होगा।
Step 4 :– इस तरह से Pin Lock आपके Whatsapp पर लग जायेगा जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते हो।
अतः इस प्रकार आप भी आसानी के साथ Pin Lock अपने व्हाट्सएप पर लगा सकते हो तथा अपने व्हाट्सएप को और ज्यादा सुरक्षित बना सकते हो।
Whatsapp पर Lock लगाने के क्या फायदे हैं?
आज के समय में Whatsapp इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में लोग आज के समय में अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगाकर रखते है। अतः यदि आप भी अपने Whatsapp Par Lock लगाना चाहते हो तो आपको भी जरूर जानना चाहिए की Whatsapp Par Lock Lagane Ke Fayde क्या क्या है?
- आपके Whatsapp पर यदि कोई पर्सनल डाटा है जिसे आप किसी भी अन्य लोगों के साथ शेयर नही करना चाहते हो तो इसकी सुरक्षा के लिए आप अपने Whatsapp पर Lock लगा सकते हो। यदि आपका फोन कोई और व्यक्ति इस्तेमाल करेगा तो आपके Whatsapp को Open नही कर पाएगा।
- यदि आप अपने Whatsapp पर Lock लगाकर रखते हो तो आपका Whatsapp सुरक्षित हो जायेगा और अपनी निजी जानकारियों के साथ कोई भी छेड़ छाड़ नही कर पायेगा।
- अगर आपने Fingerprint Lock अपने व्हाट्सएप पर लगाया होगा तो आपके Fingerprint के अलावा कोई भी उस लॉक को नही खोल पाएगा।
- अगर आपका फोन गलती से कही खो जाता है लेकिन अगर आपने Fingerprint Lock अपने व्हाट्सएप में लगाया होगा तो आपकी निजी जानकारियां पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।
WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye – FAQs
-
Q.1 क्या मैं अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकता हूं?
Ans :– जी हां, आप अपने Whatsapp पर Fingerprint Lock लगा सकते हो।
-
Q.2 Jio Phone में Whatsapp पर Lock कैसे लगाए?
Ans :– Jio Phone में आप Whatsapp पर कोई Lock नही लगा सकते हो क्योंकि Jio Phone में Whatsapp पर Lock लगाने का कोई विकल्प मौजूद नही है। हालांकि जियो फोन में केवल Screen Lock लगाया जा सकता है।
-
Q.3 क्या मैं व्हाट्सएप को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकता हूं?
Ans :– आप अपने Whatsapp पर Fingerprint Lock के साथ Chat Lock भी लगा सकते हो।
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye – सारांश
आप सभी से हम यही आशा करते है की हमारे द्वारा Whatsapp Par Lock Kaise Lagate Hain विषय को आधार मानकर लिखा गया यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा और आपको अच्छे से समझ में आ चुका होगा की Whatsapp पर Lock कैसे लगाए जाते है? अतः यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आए तो इसे अन्य पाठकों के साथ जरूर शेयर करिएगा।
2 thoughts on “WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye | 2023 WhatsApp पर Password, Pattern और Fingerprint Lock कैसे लगाए”